तामिया कालेज में स्किल डेवलपमेंट संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तामिया कालेज में स्किल डेवलपमेंट संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

केएमबी श्रावण कामड़े
तामिया। शासकीय महाविद्यालय तामिया अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रोजगार परक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मालती बनारसे, एफडीडीआई छिंदवाड़ा सीनियर फैकल्टी मेंबर सुशांत यादव, मुकेश श्यामकर एवं डॉ निर्भय सिंह, डॉ राजेन्द्र झांझोट, डॉ विपिन माहोरे की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी निरंजन सिंह राजपूत ने आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुकेश यादव (एफडीडीआई) ने रोजगार के क्षेत्र में फैशन, डिजाइन, विपणन, चमड़े के सामान आदि से संबंधित दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक रोजगार परक पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ वर्तमान समय में असीम रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।सीनियर फैकल्टी मेंबर मुकेश श्याम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए संस्थान द्वारा दिए जा रहे शिक्षण- प्रशिक्षण एवं जाॅब प्लेसमेंट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال