छुट्टा जानवरों के आतंक से टूटा किसानों के सब्र का बांध, सैकड़ो किसानो ने लगाया रोड पर जाम

छुट्टा जानवरों के आतंक से टूटा किसानों के सब्र का बांध, सैकड़ो किसानो ने लगाया रोड पर जाम

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छुट्टा जानवर को लेकर हमेशा अपने अधिकारियो की पेच कसते नजर आते है, हो भी क्यो न जब सरकार इतना धन खर्च कर रही है तो पेच कसना कोई आम बात हो गई, खैर 2024 का चुनाव बिगुल फूंक चुका है तो क्या विपक्ष आवारा गोवंश को मुद्दा नही बनाएगी? लेकिन जिले के कर्मचारी और अधिकारी योगी सरकार की मंशा का चीरहरण करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। ताजा मामला है। अयोध्या मंडल के सबसे बड़े विकास खंड दूबेपुर मुख्यालय पर कैटल कैचर वाहन खड़ा जंग खा रहा है। खंड विकास अधिकारी से लेकर पंचायत सचिव सिर्फ मलाई काटने मे व्यस्त रहते है, इन्हे किसानों की समस्या से निजात दिलाने मे कोई दिलचस्पी है, सिर्फ अपने अधीनस्थ को गुमराह करने के सिवाय। ब्लाक के आरडीह गांव पंचायत मे सैकड़ो सांड़ो का आतंक इस कदर हो गया है कि किसान अब अपने ही घर मे सुरक्षित नहीं है, जिसमें एक सांड आधा दर्जन गांव में किसानो को दोडा दोडा कर मारता है, रविवार की सुबह पांडेय के पुरवा गांव के कुछ किसान अपने खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी सांड आ पहुंचा और किसानो को दौड़ाकर मारने लगा फिलहाल किसी तरह वहा से डरे सहमे सैकड़ो महिला पुरूष किसानो ने भागकर अमहट से भाईं भादर मार्ग को जाम कर दिया, सूचना मिलते ही प्रधान हरिशंकर गौतम पहुंचे और सूचना अधिकारियो को दिए, कोतवाल श्याम सुंदर के गोवंश को जल्द पकड़कर गौशाला भेजने के आश्वासन पर किसाने ने मार्ग खोला।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال