विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

पीपरपुर थाना क्षेत्र के खाझा गांव में मकान गिराया जाना नियमानुसार- एसडीएम

पीपरपुर थाना क्षेत्र के खाझा गांव में मकान गिराया जाना नियमानुसार- एसडीएम

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। जिले के खाझा गांव में एक मकान गिराये जाने के मामले में उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया कि जो भी कार्यवाही की गयी है विधि संगत है सरकारी जमीन पर किये गये अबैध कब्जे को नोटिस के बाद हटवाया गया है। एसडीएम ने बताया कि अबैध कब्जेदार झूठ बोल रहा है उसके आरोप निराधार है। गांव में 50 मीटर के अंदर उसके 2 मकान और हैं। उसके द्वारा अवैध अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर यह तीसरा निर्माण कार्य किया गया था जिसको नोटिस देने के बाद हटाया गया और सरकारी जमीन खाली कराई गई। एसडीएम ने कहा कि ऐसे अपात्र को आवास योजना का लाभ कैसे मिला इस पर खंड विकास अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है जबकि वहीं पर पीड़ित का कहना है कि उसको किसी भी प्रकार की कोई नोटिस नहीं दी गई। अब इसमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि यदि उसके पास पहले से ही 2 मकान मौजूद हैं तो उसे कैसे मुख्यमंत्री आवास योजना का पात्र बनाया गया और कैसे उसे आवास बनाने हेतु सरकारी जमीन पर धन अवमुक्त किया गया। इसमें कहीं न कहीं कुछ तो गडबड है जिसकी जांच की जरूरत है।
बताते चलें कि अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खाझा ग्राम सभा निवासी रंजीत पाल अपनी मां के साथ दोपहर में जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां पर मां बेटे दोनों ने रोते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया की उनके द्वारा बनवाए गए सरकारी कॉलोनी को गांव के लोगों ने मिलकर पुलिस और राजस्व विभाग की मदद से जेसीबी द्वारा धराशाई कर दिया, जिसपर जिलाधिकारी ने मां बेटे दोनों को घर पहुंचने का निर्देश दिया और कहा कि तुम लोग घर पहुंचो, एसडीएम अमेठी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जांच करेंगी। दोनों लोग अपने गांव पहुंचे तब शाम के समय अमेठी की एसडीएम प्रीति तिवारी राजस्व के साथ-साथ पुलिस टीम को लेकर पीड़ित के घर खाझा गांव पहुंची जहां पर उनके साथ पीपरपुर थानाध्यक्ष संदीप राय भी मौजूद थे। मौके पर मौजूद पीड़ित और उसकी मां ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उसको सरकार की धनराशि मिली थी जिससे उसने आवास का निर्माण करवाया। जब कॉलोनी बन रही थी तभी गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा आपत्ति की गई थी तब मौके पर पहुंच कर लेखपाल वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान ने जांच करते हुए जमीन चिन्हित किया था जिस पर उसने मकान बनवाया था। यह मकान अप्रैल 2023 में बनकर तैयार हो गया था। इसके बाद पीड़ित कमाने के लिए परदेश चला गया। अभी वह परदेश में ही था तभी 1 फरवरी 2024 की दोपहर को अचानक पुलिस एवं राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसके सरकारी आवास पर जेसीबी चलाते हुए धराशाई कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही लगी पीड़ित रंजीत पाल प्रदेश से अपने घर वापस आया और वह इस संबंध में एसडीएम अमेठी से मिला तो एसडीएम प्रीति तिवारी ने उसे भगा दिया। फिर वह और उसकी मां दोनों लोग जिले की नवागत जिलाधिकारी सुश्री निशा अनंत के पास पहुंचकर न्याय की भीख मांगने लगे। पीड़ित ने बताया कि उसे समय राजस्व की टीम के द्वारा जहां पर बताया गया था वहीं पर मेरे द्वारा मकान बनाया गया है फिर क्यों मेरे मकान को गिराया गया।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال