रिश्ता हुआ शर्मसार! घर पर लटक रही डाल को काटने को लेकर बड़े भाई की हुई हत्या

रिश्ता हुआ शर्मसार! घर पर लटक रही डाल को काटने को लेकर बड़े भाई की हुई हत्या

केएमबी ब्यूरो

जयसिंहपुर, सुलतानपुर। राम मिलन पुत्र राम जग यादव की पीट पीट हुई हत्या। मेहदिया गावँ (पीढ़ी) थाना जयसिंहपुर में अधेड़ व्यक्ति की छोटे भाई राजनाथ ने अपने बेटे और पत्नी के साथ बड़े भाई पर हमला कर पीट-पीट कर मार डाला। सरिया, लाठी से हमले से बड़े भाई ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का कारण घर की सरिया में स्थित टीन शेड पर लटक रही डाल काटने को लेकर विवाद हुआ था। मामूली डाल को काटने को लेकर विपक्षी (छोटा भाई) मना कर रहा था जिसको लेकर विवाद बढ़ा और खून की होली खेली गई। बीच बचाव में मृतक के पिता को भी लहू लुहान कर दिया गया जो अस्पताल में भर्ती है। दोनों पक्ष का घर अगल बगल है, वारदात मृतक के घर के सामने हुई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال