ड्राइवर को झपकी आने से गोवंश से लदी कंटेनर पलटी, पांच गोवंश की मौके पर मौत

ड्राइवर को झपकी आने से गोवंश से लदी कंटेनर पलटी, पांच गोवंश की मौके पर मौत

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। लखनऊ से गाजीपुर के रास्ते बिहार की ओर जा रहे गो वंश से लदे कन्ट्रेनर के ड्राइवर की आंख झपकने से मवेशियों से लदी ट्रक पलट गयी। ट्रक के पलटने से गाडी के अन्दर 18गोवँश थे। बारह मवेशी मामूली रूप से घायल हो गये, जिसमें पांच मवेशियों की मौत हो गई। गाड़ी के पलटते ही ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। मिली जानकारी अनुसार गोवंश से लदे कंटेनर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकर गांव के निकट दोपहर पलट गयी। इस बड़े हादसे मे 12 गोवंश घायल हो गई शेष 5 मवेशियो की मौत होगी। सूचना पर पहुंची धनपतगंज पुलिस ने जिंदा बचे 12 गोवंश को गौशाला भेजवा दिया गया। प्रकरण के संबंध में एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह का कहना है कि मामला बेजुबान जानवरों के तस्करी का है, ड्राइवर और जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया जा रहा है। पुलिस की पकड़ से भागे ड्राइवर बच नहीं पायेगा, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال