श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली से रामटेक के निकली भव्य पद यात्रा

श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली से रामटेक के निकली भव्य पद यात्रा

केएमबी श्रावण कामड़े
सौंसर,छिंदवाड़ा। चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान जाम सांवली द्वारा विगत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य पदयात्रा निकाली गई। पहली बार चांदी की रात में विराजमान होकर श्री राम जी से मिलने हनुमान जी रामटेक जा रहे हैं। इस पदयात्रा प्रारंभ होकर 14 फरवरी को यात्रा जाम सांवरी हनुमान मंदिर से निकली और 18 फरवरी को रामटेक गढ़ मंदिर में समापन पद यात्रा श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली से बजाज जोड, धोतकी- बागोड़ा चौक से होते हुए बोरगांव रेमंड चौक, खैरीतायगांव पारडसिंगा, सातनुर से होते हुए महाराष्ट्र के किल्लौद सावनेर खापा, पारसिवनी, मंसर, रामटेक गढ़ मंदिर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली की भव्य शोभायात्रा का जगह स्वागत सत्कार किया गया।सभी हनुमान भक्तों के लिए जगह-जगह पर चाय- पानी नाश्ता एवं भजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई जा रही है। पदयात्रा का मीडिया संगठन के पत्रकारों ने भी श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी नास्ता की व्यवस्था की थी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال