विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

नगर परिषद के नवागत सीएमओ आशीष मरावी ने बिछुआ नगर में चलाया स्वच्छता अभियान

नगर परिषद के नवागत सीएमओ आशीष मरावी ने बिछुआ नगर में चलाया स्वच्छता अभियान

नगर में भ्रमण कर लिया साफ सफाई का जायजा एवं दी स्वच्छता के बारे में जानकारी

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। स्वच्छता 2024मे नगर परिषद को अच्छी रेंकिंग मे लाने के लिये हर रोज नगर की साफ सफाई का निरिक्षण कर बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम मे बुधवार को नगर के वार्डो में नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष मरावी ने भ्रमण कर साफ-सफाई ब्यवस्था का निरिक्षण किया। कुछ स्थानों पर गंदगी देख तत्काल सफाई प्रभारी को मौके पर बुलाया और तत्काल अपने समक्ष ही कचरे के ढेरों को हटवाया। सफाई दरोगा को निर्देशित करते हुये साफ सफाई के कार्य मे और कसावट लाने को कहा साथ ही वार्डो की गली और नालियों की साफ सफाई अभियान को निरंतर करते रहने के निर्देश दिये, साथ ही साफ सफाई अमले को निर्देश दिये कि जहां आवश्यक हो वहां नालियों पर जाली लगाई जावे जिससे कचरा और पॉलिथीन नाले नालियों मे न जाने पाए। नगर भ्रमण के दौरान स्वच्छता अभियान के तहत दुकानदारों को साफ सफाई, स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई और नालियों से निकलने वाले गीले मलबे को तत्काल वाहनों मे भरवाकर टचिंग ग्राउंड भिजवाया गया। थाने के पास पड़े कचरे को उठाने के लिए सफाई दरोगा को आदेशित किया और गंदगी न फैलाने के लिये वार्ड वासियों से कहा कि वे अपने अपने जानवरों को आम रास्ते पर नही बांधने और गोबर, गंदगी नाले नालियों और सड़क पर इधर-उधर नही फेके। जब भी कचरा वाहन आये तो कचरा उसी वाहन मे डाले। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मरावी ने विभिन्ना वार्डो के साथ साथ बस स्टैंड चौंक के दुकानदारों को गीला एवम सूखा कचरा अलग-अलग रखनें के लिये नगर परिषद द्वारा जगह जगह लगाये जा रहे डस्टवीन के उपयोग करने की अपील की है। इस दौरान आम नागरिकों से चर्चा कर उनसे नगर को साफ सुथरा बनाने मे सहयोग एवम सहभागीता निभाने का संकल्प लिया और नगर परिषद को स्वच्छता मे अच्छी रेंकिग लाने के लिये सभी दुकानदारो और स्थानीय निवासियों को अपने अपने मोबाईल से फीडबैक दे, अपने परिचितो को भी फीडबैक देने हेतु प्रेरित करने की अपील की। वार्ड भ्रमण और निरिक्षण के दौरान स्वच्छता कार्य मे लगे कर्मचारियो सहित सभी बार्ड प्रभारी और सफाई दरोगा व सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال