पुलवामा हमले के शहीद सैनिकों को रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले के शहीद सैनिकों को रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि

केएमबी श्रावण कामड़े
 छिंदवाड़ा। पुलवामा हमले मे शहीद सैनिको को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं जय जवान युवा सेना के सयुंक्त तत्वाधान मे रैली निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही परिषद के अध्यक्ष मोहन घंगारे ने देश की सुरक्षा करने हेतु एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर जिम्मेदार व्यक्तियों को सूचित करने और स्वयं भी रोकने हेतु हर संभव प्रयास करने के लिये संकल्प कराया। रैली पीजी कालेज ग्राउंड से रानिदुर्गावती चौक,परासिया नाका, मानसरोवर कांमलेक्स, अनगड़ हनुमानमंदिर से शहीद स्मारक तक निकाली गई। सूबेदार मोहन घंगारे ने बताया की रैली का उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा हेतु लोगो को जाग्रत करना हैँ । इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष साहू, महामंत्री परमात्मा प्रसाद शुक्ला,सुरेंद्र मोरिया,एस के नागले,सौरभ कवरेती, संजय वर्मा, जय कुमार वर्मा, नीरज कुलतियां, पवन उइके, अंकित वर्मा, नीरज रघुवंशी, ऋतू वर्मा दीपमाला सभी बालक एवं बालिकाएं मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال