बिछुआ महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

बिछुआ महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। आगामी लोकसभा में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं के अंदर जागरूकता पैदा करने के लिए विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति सामाजिक संगठनों एवं विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बिछुआ महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वीप प्लान पर आधारित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बिछुआ जिला छिंदवाड़ा में प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. आर.पी. यादव एवं आई क्यूएसी प्रभारी डॉ.पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. नवीन कुमार चौरसिया ने बताया कि मतदाताओ को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. साक्षी सहारे एवं डॉ. नवीन कुमार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैशाली गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय वर्ष की छात्रा चंचल डोंगरे तथा द्वितीय स्थान बीएससी प्रथम वर्ष दिव्या खरपूसे एवं तृतीय स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता चोपड़े ने अर्जित किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال