शिकायतकर्ता के स्टांप चोरी की शिकायत को उप निबंधक लम्भुआ ने की पुष्टि
सुल्तानपुर। स्टांप चोरी कर सरकार के राजस्व में चूना लगाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला जिले की लंभुआ तहसील के पखरौली ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है जहां की निवासी गुड़िया सोनी पत्नी अवधेश सोनी ने जमीन का बैनामा कराया था जिसमें स्टांप चोरी का प्रकरण सामने आया है। विदित रहे कि शिकायतकर्ता नागेंद्र त्रिपाठी ग्राम पखरौली तहसील लंभुआ द्वारा उक्त बैनामे में स्टांप चोरी के प्रकरण को लेकर ऑनलाइन शिकायत की गई थी जिसमें स्टांप शुल्क की चोरी की वसूली के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधि कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता की शिकायत के क्रम में उप निबंधक लंभुआ द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर विधिवत जांच पड़ताल की गई। जांचोंपरांत उप निबंधक द्वारा सहायक महानिरीक्षक निबंधन जनपद सुलतानपुर को प्रेषित स्थलीय जांच आख्या के अनुसार शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि हुई है। उप निबंधक के पत्र के अनुसार प्रथम दृष्टया 143930रू की स्टांप चोरी किया जाना स्पष्ट है। ऐसी स्थिति में जब उपरोक्त विक्रय पत्र में स्टांप चोरी का मामला स्पष्ट हो गया है तो यह देखने वाली बात है कि जिम्मेदार हुकुमदान द्वारा स्टांप चोरी की वसूली की जाती है अथवा मामले में को लीपापोती कर समाप्त कर दिया जाता है।
Tags
अपराध समाचार