डीएम व एसपी ने एरिया डोमिनेशन के अन्तर्गत कस्बा जगदीशपुर में किया फ्लैग मार्च
मतदान केंद्र ए0एच0 इंटर कॉलेज जगदीशपुर का किया गया निरीक्षण
अमेठी। लोक सभा चुनाव-2024 एवं आगामी त्यौहारों को शांत व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा थाना जगदीशपुर पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ कस्बा जगदीशपुर में बाजार, भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को शांत व सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया एवं लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गयी। इसके उपरांत डीएम व एसपी ने ए0एच0 इंटर कॉलेज जगदीशपुर में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पानी, रैंप, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार