राजस्व विभाग व प्रधान की मिलीभगत से ग्राम समाज के हजारों पेड़ कटवाने का पीड़ितों ने लगाया आरोप
मुसाफिरखाना अमेठी। लेखपाल व प्रधान की मिलीभगत से लेखपाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण के नामपर गलत रिपोर्ट लगाकर अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट। जब की पीड़ितों द्वारा बार बार प्रधान और लेखपाल के नाम एसपी वा तहसील दिवस में दी गई लिखित तहरीर।समामला जनपद अमेठी के कोतवाली मुसाफिखाना छेत्र अंतर्गत ग्राम पिंडारा ठाकुर, पूरे कनपुरियन का है जहां पीड़ितों द्वारा बताया गया कि प्रधान अमरेश कुमार सिंह ने सरकारी संपत्ति नाला वा चकरोड तथा प्रायमरी विद्यालय पूरे कनपुरियन,के विद्यालय बाउंड्री वॉल के अंदर स्थिति लगभग सैकड़ों साल पुराने आम के दो पेड़ दूसरा आम का पेड़ जो बाउंड्री वॉल से बाहर था ऐसे न जाने कितने पेड़ लेखपाल वा प्रधान की मिली भगत से कटवाकर बेच दिए गए। इसकी शिकायत तहसील दिवस से लेकर एसपी अमेठी से न जाने कितनी बार की गई,रसूख के चलते इन पीड़ितों को न्याय के नाम पर आज तक सिर्फ झुनझुना के सिवा कुछ नहीं मिला। तहसील दिवस वा एसपी से शिकायत के बाद लेखपाल वा प्रधान के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर सारा खेल कोतवाली मुसाफिरखना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जब की पीड़ितों द्वारा बार बार प्रधान और लेखपाल द्वारा पेड़ कटवाना बताया जा रहा है। आपको बताते चलें जब पीड़ितों द्वारा ग्राम प्रधान और लेखपाल के खिलाफ एसपी अमेठी और तहसील दिवस से लेकर हर जगह इन्ही दोनो के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई।अब देखने वाली बात ये है कि पीड़ितों द्वारा शिकायत किसके नाम दर्ज करवाया जाता है,स्थलीय निरीक्षण के बाद एफआईआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की जाती है।क्या शासन में बैठे अधकारी अपने रसूख के चलते सांसद स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में अपना पल्ला झड़ते रहेंगे। आने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सांसद स्मृति ईरानी को क्या दिखाना चाहते हैं की सब चंगा सी, या प्रशासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था कायम है सोचनीय विषय।
Tags
अपराध समाचार