चुनाव एवं त्योहार के मद्देनजर बल्दीराय पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिया आमजन को सुरक्षा का भरोसा

चुनाव एवं त्योहार के मद्देनजर बल्दीराय पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिया आमजन को सुरक्षा का भरोसा

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को लोकसभा चुनाव और त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था और सुरक्षा का अहसास कराया। बल्दीराय थानाध्यक्ष आर बी सुमन एवं वलीपुर चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता की अगुआई में केंद्रीय पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल की टीम ने थाना क्षेत्र के बरासिन महमूद पुर वलीपुर लंगड़ी आदि बाजारों और बीच के गांवों में मार्च किया। मुख्य सड़क,बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की जांच भी की गई। गश्त की अगुआई कर रहे थानाध्यक्ष आर बी सुमन ने आम जनता,व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत कर माहौल को जानने,समझने और सुरक्षा का भाव पैदा करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोकसभा चुनाव और आगामी त्योहारों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए गंभीर है। इस दौरान यदि कोई भी शरारती या अराजक तत्व आते हैं तो उनके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال