शाहगंज पुलिस चौकी पर आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित
सुल्तानपुर। आगामी त्योहार महाशिवरात्रि,रमज़ान को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठक पुलिस चौकी शाहगंज थाना कोतवाली नगर में आयोजित हुई। बैठक में सभी धर्मों के धर्माधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। खास तौर से नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने कहा की नगर पालिका के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है कि आने वाले आगामी त्योहारों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां जरूरत हो वहां दवा और चूने का छिड़काव किया जाएगा। वहीं सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने कहा आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर हैं, किसी को कोई समस्या आए तो मुझ से मेरे व्यक्तिगत फोन नम्बर पर बात कर सकता है।
Tags
विविध समाचार