10 दिवसीय योग व एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का विधिवत समापन

10 दिवसीय योग व एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का विधिवत समापन

केएमबी शिव प्रकाश जायसवाल
लंभुआ, सुल्तानपुर। दश दिवसीय योग एवं एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण, चिकित्सा शिविर का विधिवत समापन अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला प्रभारी कैलाश नारायण तिवारी ने वैदिक मंत्र उच्चारण और पारिवारिक संस्कार बताने के साथ किया। उन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की योग और एक्यूप्रेशर का मिलन ठीक उसी प्रकार से है जैसे जीव का आत्मा से होता है। विशेष रूप से राजकुमार अग्रहरि, राम प्रकाश जायसवाल एवं सुभाष जायसवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि तीनों के मिलन से एक अच्छा और सामाजिक कार्य संपन्न हुआ। भविष्य में ऐसे ही लोग आगे आते रहेंगे तो गायत्री परिवार एवम योग परिवार द्वारा विश्व कल्याण के लिए ऐसे ही कार्यक्रम सदैव आयोजित होते रहेंगे। समापन अवसर पर श्री तिवारी द्वारा विशेष हवन पूजन कराया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर डॉ. ए पी चंद्रवंशी, डॉ राम अभिलाख त्रिपाठी कैप्टन जवाहरलाल अग्रहरि, शिक्षक अशोक बरनवाल, प्रेम बरनवाल, घनश्याम बरनवाल, शिवम अग्रहरी, योग शिक्षक रामचंद्र अग्रहरी, श्यामलाल शर्मा, प्रमोद सिंह, प्रेम गुप्ता, राधा रानी अग्रहरि, गीता जायसवाल, श्रुति बरनवाल समेत सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पतंजलि योग समिति लंभुआ के तहसील प्रभारी एवं व्यापारी नेता राजकुमार अग्रहरि ने किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال