जिले में पहुंची सांसद मेनका गांधी का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी का जिले मेें पहुंचने पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दर्जनों गाड़ियों से स्वागत एवं अभिनंदन किया। भाजपा प्रत्याशी के काफिले को देखने के लिए सड़क के किनारे उमड़ी भीड़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लेकर पार्टी के कार्यालय तक चलता रहा। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम गुरु, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, संत बक्स सिंह चुन्नू, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, शशिकांत पांडेय, व्यवसायी संदीप सिंह, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, महिला नेत्री मनीषा पांडेय, सभासद अरुण तिवारी, दिनेश चौरसिया, अरुण द्विवेदी, महिला मोर्चा की पदाधिकारियो ने भव्य स्वागत किया। नगर के शाहगंज चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में जबरदस्त स्वागत हुआ। पार्टी कार्यालय पर पहुंच कर सांसद मेनका गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
Tags
विविध समाचार