बाइक सवार मौसेरे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत तो दूसरा ट्रामा सेंटर रेफर

बाइक सवार मौसेरे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत तो दूसरा ट्रामा सेंटर रेफर

केएमबी ब्यूरो
 सुल्तानपुर। बाइक सवार मौसेरे भाईयों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दूसरे को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। बुधवार दोपहर में जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करिया बझना निवासी मंगेश पाल (25) पुत्र स्व. राम शरण पाल अपने मौसेरे भाई सुभाष पाल निवासी सरवन गोसाईगंज के साथ सुलतानपुर जा रहा था। अभी वह अयोध्या सुलतानपुर हाईवे पर नगर कोतवाली के केएनआई चौकी टेढुई क्रॉसिंग के कुछ दूर आगे पहुंचे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने मंगेश पाल को मृत घोषित करते हुए दूसरे घायल सुभाष को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। मृतक मंगेश पाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। जीविकोपार्जन के सिलसिले मे पत्नी के साथ शहर में रहता था। अभी सप्ताह भर पहले घर आया था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। माता सुखराजी पत्नी आरती का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि मृतक के एक छह माह की बच्ची है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال