बीएसपी ने अंबेडकर जयंती पर उदराज वर्मा को बनाया लोकसभा का प्रत्याशी

बीएसपी ने अंबेडकर जयंती पर उदराज वर्मा को बनाया लोकसभा का प्रत्याशी

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुल्तानपुर लोकसभा में पिछड़ा कार्ड खेलते हुए व्यावसायी नेता उदराज वर्मा को लोकसभा का टिकट थमाया है। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल व जोनल कोआर्डिनेटर घनश्यामचंद्र खरवार की मौजूदगी में उदराज वर्मा के टिकट का ऐलान किया गया। शहर मुख्यालय के एक मैरिज लान में सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मैं प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा बहन जी ने तीन दशक के बाद किसी पीछे समाज के प्रत्याशी को आपके बीच भेजा है जब भी दलित समाज के साथ छतरी जुड़ा मुसलमान जुड़ा तब तक हमने लोकसभा में जीत का झंडा फहराया है। इस बार पिछले मुस्लिम और दलित के गठजोड़ से उज वर्मा लोकसभा जाएंगे। यहाँ सभी समाज के प्रतिनिधियो ने अपने विचार दिया। जिले के कार्यकर्ताओं व आम जनता की मांग पर पिछड़े के बेटे को बहन जी ने टिकट देने का काम किया है। इंडिया गठबंधन व एनडीए पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा एक दल 38 पार्टी वाला इंडिया, एक दल 38 पार्टी वाला एनडीए। बसपा सुप्रीमो बहन जी की लोकप्रियता को देखकर अन्य पार्टियों बौखलाई हुई हैं और सुल्तानपुर की जनता भारी मतों से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जिताने जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال