सफाई कर्मी की मौत के मामले में कार्यवाही न होने से नाराज मृतक के परिजन पहुंचे कलेक्ट्रेट
सुलतानपुर। भाजपा नेत्री के घर पर सफाई कर्मी की मौत के मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज न होने से परिजनों का आक्रोश बढ़ गया है। मृतक सफाई कर्मी की पत्नी व मां ने जिला प्रशासन पर भाजपा नेत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि भाजपा नेत्री के प्रभाव के कारण पुलिस विधिक कार्रवाई करने से कतरा रही है। विदित रहे कि बीती आठ मई को भाजपा नेत्री के घर सफाई करने गए सफाई कर्मी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक सफाई कर्मी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था और परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज परिजन कलेक्ट्रेट पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाल परिजनो को एसपी ऑफिस ले गए। अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरब द्वारा निवासी राहुल वाल्मीकि नगर पालिका में बतौर दिहाड़ी सफाई कर्मी था। बीते आठ मई को वह भाजपा नेत्री पूजा कसौधन के घर सफाई के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लाया गया जहां मौजूद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। परिजन नगर कोतवाली में तहरीर दे विधिक कार्यवाही की मांग की थी।
Tags
अपराध समाचार