"इंडिया गठबंधन" के प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने समाजवादी पार्टी से भरा नामांकन पत्र
सुल्तानपुर। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद ने भरी लाव लश्कर के साथ समाजवादी पार्टी से सुल्तानपुर संसदीय सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। बघराजपुर से चलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट निकले। इस मौके पर विधायक इसौली ताहिर खान, इंडिया गठबंधन से जुड़े कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, मोस्ट कल्याण समिति, वीआईपी मुकेश साहनी (बिहार) समेत कई इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के पदाधिकारी मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम भुवाल निषाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को आम जनमानस का अपार समर्थन मिल रहा है। इंडिया गठबंधन की रेटियां एवं नीतियां स्पष्ट है। हमारी नीतियों और नीतियों से आमजन प्रभावित है। जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट है कि गठबंधन सुल्तानपुर के साथ-साथ अन्य सीटों पर भारी बहुमत के साथ विजई होने जा रही है। हमारी सरकार बनते ही किसानों, मजदूरों, गरीबों, मजलूमों व समाज के अन्य वर्गों के हित में फैसले लेने में कोई संकोच नहीं करेगी और गठबंधन की सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए बिना भेदभाव के हर संभव कार्य करेगी। नामांकन के दौरान इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान पूर्व विधायक संतोष पांडे पूर्व विधायक अरुण वर्मा एवं पूर्व विधायक अनूप संडा के साथ-साथ भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार