विद्युत विभाग को है किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार

विद्युत विभाग को है किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। कामतागंज बाजार में लखनऊ वाराणसी फोरलेन की उत्तर पटरी पर (बभनगवां मोड़ ) स्थित बिजली विभाग का यह जर्जर पोल साफ बयां कर रहा है कि विद्युत विभाग को किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से क्षतिग्रस्त खंभे को बदलने के लिए कई बार अवगत कराया गया लेकिन किसी के कान में जूं तक न रेंगी। फिलहाल किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है क्योंकि यह खंभा बीच बाजार में ही लगा हुआ है। विदित हो कि इसी खंभे से तीन तरफ बिजली सप्लाई की गई है। इंडिया एंटी करप्शन फोर्स के महासचिव विपिन मिश्र एडवोकेट ने मीडिया को बताया कि जल्द ही इस मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा। वही संगठन के संरक्षक एवं मार्गदर्शक तथा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्या भूषण पाण्डेय संगठन के विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता देवेंद्र पाठक एडवोकेट ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के प्रति रोष जताया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال