जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने भारत ब्रांड आटा, दाल व चावल दिलाने की मांग की

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने भारत ब्रांड आटा, दाल व चावल दिलाने की मांग की

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जदयू प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने जिला पूर्ति अधिकारी से भारत ब्रांड आटा दाल चावल दिलाने की मांग किया। 10 मई भारत सरकार द्वारा घोषित भारत ब्रांड आटा दाल चावल जो नेफेेड संस्था द्वारा सचल वाहनों से जिलों में वितरित कराया जाता था। यह वर्ष लगते ही सुविधा गायब हो गई है। बढ़ती हुई महंगाई में निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को बाजार में से महंगी दर पर आटा दाल चावल लेना पड़ रहा है जो कि लगभग ₹35 किलो आटा एवं चावल खुले बाजार पड़ता है जबकि भारत ब्रांड चना दाल ₹60, आटा 275, 10 किलो चावल 290 , 10 किलो मिल जाता था जिससे जनता को काफी राहत मिलती थी। प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू ओमप्रकाश उपाध्याय ने जिला पूर्ति अधिकारी को मांग पत्र देकर तत्काल प्रभाव से व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने की मांग किया है तथा कहा की अन्यथा की स्थिति में अग्रिम करवाई करने को बाध्य होंगे जिसका दायित्व पूर्ति प्रशासन पर होगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال