डीएफओ के निर्देश पर प्रतिबंधित पेड़ काटने के मामले में लकड़कट्ट से वसूला गया 6500 का जुर्माना
सुल्तानपुर। वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित आम का पेड़ काटे जाने के मामले में जुर्माना वसूल किया। जुर्माना वसूले जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हेमनापुर दौलत पुर गांव में काटा जा अबैध आम का पेड़ जिसकी सूचना डीएफओ। (डी के सिंह,) सुल्तानपुर को अवगत कराया मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी आरके मौर्या को निर्देशित किया सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम भेजकर 6500रू का जुर्माना वसूला जिससे लकडकटृटो में हड़कंप मचा हुआ है।
Tags
अपराध समाचार