अनियंत्रित मिट्टी लदी ट्रक्टर ट्राली ने बैट्री रिक्शा को मारी टक्कर, महिला की मौके पर हुई मौत
सुल्तानपुर। चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, निकट के अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती।घायल बैट्री रिक्शा चालक मन्नू (45) वर्ष बल्दीराय कस्बे का है निवासी।मृतका की पहचान पटैला गांव के पूर्व प्रधान राम मिलन की पत्नी सुमना देवी (50) वर्ष के रूप के रूप में हुई।सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा।ट्रक्टर-ट्राली और नाबालिक ट्रक्टर चालक लिया गया पुलिस हिरासत में।बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली-बल्दीराय रोड़ के पूरे फत्ते भरसईया मजरे नन्दौली गांव के पास की दुर्घटना।
Tags
विविध समाचार