मांधाता ब्लॉक की तरौल, हैसी परजी व भगवतगंज मे सड़क के किनारे बजबजा रही हैं नालियां
प्रतापगढ़। विकासखंड मांधाता तरौल की बात की जाए तो यहां पर दो सफाई कर्मी है। एक पूरे चैन एक तरौल यहां के प्रधानी निरस्त भी हो गई है और एक खाली है। इसी कारण अपनी मर्जी से स्वयं काम कर रहे हैं सफाई कर्मी। आज तक यह सफाई कर्मी कभी भी सरकारी नालियां गांव में जाकर सफाई नहीं किए कहां पर संक्रामक रोग जैसे बीमारियां फैल रही हैं। इसी क्रम में तरौल चौराहे की बात की जाए तो जो सड़क के किनारे नालियां मलाब पानी से भरा हुआ है सफाई कर्मी इस कदर कर रहे हैं नदारत। जहां पर स्वच्छ अभियान स्वच्छ गांव का सपना सरकार बना रही है सफाई कर्मी लग रहे हैं पलीता। ऐसे सफाई कर्मी के कभी भी कोई अधिकारी ना तो जांच करते हैं ना तो इनकी निगरानी जांच की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा। कभी ग्राम सभा में आते ही नहीं कभी आएंगे तो रजिस्टर पूर्ति करके चले जाएंगे ऐसे हैं ग्राम सभा के सफाई कर्मी तरौल। अब देखना है कि खबर को देख कर मांधता ब्लॉक के अधिकारी लेंगे संज्ञान में लेते हैं या इसी तरह से सफाई कर्मी की मनमानी चलती रहेगी।
Tags
विविध समाचार