खनन माफिया ने सिपाही को ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाकर मार डाला

खनन माफिया ने सिपाही को ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ाकर मार डाला

केएमबी संवाददाता
फर्रुखाबाद। अवैध खनन रोकने पुलिस टीम के साथ पहुंचे सिपाही को माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने के बाद माफिया फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। 3 घंटे बाद सिपाही की मौत हो गई। सनसनीखेज हत्या का मामला फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाने के नगला चंदन गांव की है। पुलिस ने सिपाही का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात 9 बजे नगला चंदन में अवैध खनन की सूचना मिली। सब-इंस्पेक्टर संतोष, बिजनौर निवासी सिपाही रोहित (24), सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने लगा। उसे पकड़ने के लिए सिपाही रोहित जीप से उतरे। बाकी सिपाही जीप में ही बैठे रहे। रोहित ने खनन माफिया को पकड़ने की कोशिश की। इससे गुस्साए खनन माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोहित के ऊपर चढ़ा दी। घटना में रोहित की मौत हो गई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال