जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार के गाल पर किसान ने जड़ा थप्पड़, फिर मारी लात

जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार के गाल पर किसान ने जड़ा थप्पड़, फिर मारी लात

केएमबी ब्यूरो राज किशोर
फिरोजाबाद। जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को किसान ने गाल पर तमाचा जड़ दिया। थपपड़ लगते ही तहसीलदार जमीन पर गिर गए। जब तहसीलदार आरोपियों के साथ पीछे गाड़ी में बैठ रहे थे, तब एक बार फिर लात मारकर जमीन पर गिरा दिया। एसडीएम ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया। पूरा मामला जसराना तहसील क्षेत्र के गांव नगला तुर्सी का है। यहां पर जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार और राजस्व टीम के साथ दो लोगों ने अभद्रता कर दी। किसान ने तहसीलदार को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की तो एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। तहसीलदार और राजस्व टीम ने विवाद करने से रोका तो दोनों युवकों ने तहसीलदार के साथ हाथापाई करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। तहसीलदार के साथ हाथापाई होने पर राजस्व टीम सकते में आ गई। टीम द्वारा अभद्रता करने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال