पनियरा में अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान
महाराजगंज। नगर पंचायत पनियारा का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर चला है पनियरा कस्बा में सड़क के किनारे सभी अतिक्रमण को हटाया गया है, अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत पनियारा ने,सख्त रूप अपनाया है, लोगों को कई बार चेतावनी भी दी गई थी, इसके बाद जिन लोगों ने सड़क पर अवैध निर्माण किया था, उन पर अब शक्ति दिखाई गई है, नगर प्रशासन ने साफ कहा है यह अभियान लगातार चलता रहेगा, इस कार्रवाई में पुलिस यातायात और नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से जुटी हुई है, रोड के किनारे अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है
Tags
विविध समाचार