रक्ताल्पता के शिकार निसार अहमद की मदद को कटका क्लब के समाजसेवी ने बढ़ाया हाथ

रक्ताल्पता के शिकार निसार अहमद की मदद को कटका क्लब के समाजसेवी ने बढ़ाया हाथ

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। रक्त के लिए भटकते परिजनों को तत्काल कटका क्लब सामाजिक संस्था का साथ मिला। रक्त की कमी से जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज निसार अहमद की खबर का संज्ञान लेते हुए मेडिकल कालेज में कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने किया संपर्क किया। रक्तदान कर बचाई निसार अहमद की जान ।बताते चलें की निसार अहमद के परिजनों ने तकरीबन चार यूनिट ब्लड बीते कई दिनों में रक्तदान किया । आज जब रक्त की फिर जरूरत हुई तो सुबह से अधिकारी इस काउंटर से उसे काउंटर दौड़ते रहे। आरोप है कि परिजनों की मांग को अनसुना कर दिया ।तब पीड़ित परिजनों ने अपनी समस्या को मीडिया से साझा किया । जब मरीज के प्रति उदासीनता की और रक्त की जरूरत संबंधी खबर चलने लगी ।तो चलते ही कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने पीड़ित निसार से संपर्क किया और तत्काल उनको ब्लड डोनेट कर उनको राहत पहुँचाया ।मरीज की पत्नी ने बताया कि आज भी गंगा जमुनी तहजीब कायम है।
*युवा समाजसेवी ने दिया भाईचारे का पैग़ाम दिया*
 कई बार के रक्तदानी युवा समाजसेवी सौरभ मिश्र ने मरीज को रक्तदान देकर जीवन बचाया।
कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि परिजनों को भरोसा दिलाया है कि खून के आभाव में किसी को कोई परेशानी होने नहीं दी जाएगी ।यही सुल्तानपुर जनपद की पहचान है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال