योगी सरकार मे भ्रष्टाचार रूकने का नाम नही ले रहा ,

ऋतिक मिश्र प्रबंध संपादक 
यह मामला सुल्तानपुर जनपद का है , अभी कुछ महीने पहले ही गोपाल दास पुल बनकर तैयार ही हुआ था , कि पहली बरसात मे गोपाल दास पुल धस गया, कब तक चलता रहेगा भ्रष्टाचार सुल्तानपुर मे किसकी होगी जवाबदेही , आखिर कब तक अधिकारी रहेंगे मौन, एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का ढिंढोरा पिटते नजर आते है,तो उन्ही के आलाधिकारी कही न कही भ्रष्टाचार को पेट्रोल डालकर कर आगे बढाने का काम कर रहे है,उसी पुल से जिले के आला अधिकारी दिनभर मे लगाते है कई चक्कर, लेकिन उनको इस बात से क्या फरक पडना,
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال