बेकाबू एसयूवी डिवाइडर तोड़ते हुए ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा पर सवार एक अधेड़ की घटनास्थल पर मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक समेत 2 बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को लंभुआ सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाइपास की है। शुक्रवार सुबह आसपास एक ई-रिक्शा सवारी लेकर चला जा रहा था। तभी बाइपास के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन पर आ गई और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा चालक व एक अन्य बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां दोनों की मौत हो गई। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि मृतक अधेड़ की पहचान कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के वजूपुर पखरौली निवासी गुरुदीन निषाद (55) पुत्र बहादुर के रूप में हुई है। इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक राजेश (40) निवासी वंशी ढाकापुर कोतवाली चांदा व एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Tags
विविध समाचार