होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए डिप्टी एसपी बनाए गए सिपाही

होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए डिप्टी एसपी बनाए गए सिपाही

केएमबी संवाददाता

लखनऊ। छुट्टी लेकर होटल में महिला सिपाही के साथ आशिकी करना डिप्टी एसपी को भारी पड़ गया। इसकी कीमत उनको डिप्टी एसपी से सिपाही बनकर चुकानी पड़ी। जांच रिपोर्ट के आधार पर लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर उन्‍नाव के बीघापुर के तत्‍कालीन सीओ को डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है, दरअसल कृपा शंकर सिंह की मूल तैनाती सिपाही के पद पर ही हुई थी जिसके बाद उन्हें प्रमोशन करके सीओ बनाया गया था। कृपा शंकर कनौजिया को सिपाही पद पर वाहिनी व्‍यवस्‍था के आधार पर पीएसी के एक दल में नियुक्‍त किया गया है, इस वक्‍त उनकी 26 बटालियन के सिपाही के तौर पर पीएससी गोरखपुर में तैनाती की गई है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال