मदरसा संचालक मौलाना की लाठी-डन्डे एवं राड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या
प्रतापगढ़। जिले के जेठवारा थानाक्षेत्र में एक मौलाना की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने की सनसनी फेज वारदात सामने आई है। मौलाना पैतृक गांव आए थे, तभी 3-4 लोग पहुंचे। उनसे उधार दिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर जमीन देने को कहा जिसका मौलाना ने विरोध किया, तो आरोपियों ने रॉड और लाठी-डंडे से पीटकर उनको मार डाला। घटना शनिवार सुबह साढ़े 7 बजे की है। हत्या के बाद गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची। लोगों को समझाने की कोशिश की तो गांव वाले पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। देखते-देखते बवाल हो गया।ग्रामीण पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे। हालात बिगड़ता देख 8 थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई। 2 कंपनी पीएसी भी तैनात कर दी गई है। प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है।डीएम संजीव रंजन, एसपी सत्पाल अंतिल समेत तमाम अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। सोनपुर गांव में बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। जेठवारा थाना के सोनपुर में मौलाना फारूक (60) शहर के मऊहार गांव में मदरसा चलाते थे। शनिवार को वह गांव आए थे। उनका गांव के लोगों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह बदमाशों ने मौलाना फारूक को उनके घर के पास ही रोक लिया। उनसे उधार दिए गए पैसे मांगने लगे। मौलाना ने उनसे और समय मांगा, तो आरोपी पैसे के बदले जमीन मांगने लगे।मौलाना की हत्या से गुस्साए लोग खून के बदले खून की मांग कर रहे हैं। गांव वालों ने बताया- आरोपी फीता लेकर मौलाना फारूक की जमीन नापने लगे। इस बात का मौलाना ने विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उन पर फावड़े और रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने सरेआम मौलाना की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने हत्या के बदले एनकाउंटर की मांग करते हुए बवाल शुरू कर दिया।
Tags
अपराध समाचार
OMG
जवाब देंहटाएंपत्रकार महोदय मौलाना पैसा लिए नहीं थे बल्कि हत्यारों को पैसा दिए थे और हत्यारों ने जमीन का बैनामा भी किया आज सुबह उसी बैनामे की जमीन को नाप करने के लिए बुलाए थे और बुला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी
जवाब देंहटाएं