विकासखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ संपन्न, मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
बिछुआ। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विषय विकासखंड स्तरीय उन्मुख कार्यशाला का आयोजन मंगलम लॉन में संपन्न किए गए जिसमें मुख्य रूप से छिंदवाड़ा जिले के डी पी सी जे के ईरपाचे एपीसी एमपी चौरिया छिंदवाड़ा बीआरसी केटकेकर की किताब में संचालित किया गया शालाओं के संस्था प्रमुखों की नवीन सत्र 2024-25 के संचालन के संबंध में आयोजित की गयी। डी पी सी जे के इरपाचे के द्वारा विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि, शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग, एवं कक्षोत्रती एफ.एल.एन. कक्षाओं की समीक्षा पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश आदि बिन्दुओं पर मार्गदर्शन प्रदान
किया गया। साथ ही स्कूल चले हम अभियान के अतंर्गत दिनांक 18.06.2024 प्रवेशोत्सव के आयोजन में जनप्रतिनिधि, गनमान्य नागरिक, भुतपुर्व विद्यार्थी, आदि की उपस्थिति कराना, विशेष भोज का वितरण के निर्देश दिये गये। अगले दिवस दिनांक 19 जुन 2024 को
अभिभावक बैठक तथा चर्चा एवं 20 जुन 2024 को भविष्य से भेट कार्यक्रम में विद्यार्थीयों के मार्गदर्शन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली एवं सम्मानित व्यक्तियों को प्रेरक के रूप में आमंत्रण के निर्देश दिये गये। तथा विकास खण्ड स्तरीय एफ.एल.एन. मास्टर ट्रेनर दिलीप भोयर मनोज संभारे द्वारा कक्षा 1 से 3 के विभिन्न विषयों में एफ. एल.एन. पर कराये जा रहें कार्यों एवं गतिविधियों का पुर्नअभ्यास कराया गया। विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक दिनेश डिगर्से के द्वारा यु-डाईस, शिक्षा पोर्टल, मध्यान्ह भोजन एवं अन्य बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये। मंच संचालन विनोद मर्सकोले के द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित बीएसी जयदेव खरपूसे श्रीकांतमिश्रा जुनैद खान बसंतखरपुसे समस्त जन शिक्षक व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
Tags
विविध समाचार