लोडेड रायफल से खेल के दौरान छीना झपटी में अचानक चली गोली, 12 साल के बच्चे की मौत

लोडेड रायफल से खेल के दौरान छीना झपटी में अचानक चली गोली, 12 साल के बच्चे की मौत 

केएमबी प्रेम बाबू वैश्य
लखनऊ। कृष्णा नगर में गोली लगने से 12 साल के बच्चे की मौत हो जाने के कारण अफरा तफरी मच गई है। हादसा उस समय हुआ जब बच्चे रायफल से खेल रहे थे। इसी दौरान छीना-झपटी में गोली बच्चे के पेट में लग गई। घर में जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो परिवार में अफरा-तफरी मच गई। ज्यादा खून बहने के कारण बच्चे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय बच्चा शिवा अपने ममेरे भाई दिव्य के साथ खेल रहा था। इस दौरान दोनों की नजर घर में रखी रायफल पर पड़ी। दोनों उससे खेलने लगे। रायफल लोडेड थी। इस बीच दिव्य ने शिवा से राइफल नीचे रखने को कहा लेकिन शिवा नहीं माना और फिर आपसी छीना-झपटी में ट्रिगर पर उंगली चली गई जिससे फायर हो गया। गोली सीधे शिवा के पेट में जा लगी। घर में गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन शिवा को लेकर पास के ही लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू अस्पताल के लिए ने रेफर कर दिया। जब वह केजीएमयू पहुंचे तो डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया।शिवा के पिता बलवीर सिंह बीएसएफ में तैनात हैं। 4 जुलाई को शिवा के मामा संजय अपने बेटे दिव्य को लेकर इनके पास आए थे। संजय गार्ड की नौकरी करते हैं इसलिए अपने साथ लाइसेंसी रायफल भी लाए थे। उनकी लोडेड रायफल घर में रखी थी। रविवार की शाम करीब 6 बजे संजय सब्जी लेने मार्केट चले गए। इसी दौरान यह हादसा हो गया। गोली की आवाज सुनकर शिवा की दोनों बहनें नीतू और रेनू पहुंचीं और दोनों भाई की हालत देखकर घबरा गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया। मौके से ब्लड सैंपल और राइफल के ट्रिगर से उंगलियों के निशान लिए गए। इसके साथ ही पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया। शिवा 7वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने शिवा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال