नवागत एसडीएम ने संभाला लंभुआ तहसील का कार्यभार, जनवारी नाथ धाम पर पूजन-अर्चन कर लिया आशीर्वाद

नवागत एसडीएम ने संभाला लंभुआ तहसील का कार्यभार, जनवारी नाथ धाम पर पूजन-अर्चन कर लिया आशीर्वाद

केएमबी संवाददाता
लंभुआ, सुल्तानपुर। नवागत उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने सोमवार को लंभुआ तहसील कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम ने सबसे पहले तहसील परिसर का निरीक्षण किया। नवागत एसडीएम ने शिकायत पत्रों के बारे में ऑनलाइन निस्तारण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अपने कार्यालय में बैठकर शिकायतें भी सुनीं। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी कार्यालय में मिल सकती है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना ही पहला कर्तव्य होगा। आम-आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। नवागत उप जिलाधिकारी ने लभुआ तहसील का चार्ज लेने के बाद लंभुआ क्षेत्र में स्थित बाबा जनवारी नाथ धाम पहुंच कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال