बिकरू गांव मुठभेड़ के शहीद अनूप कुमार सिंह का मनाया गया चौथा शहीद दिवस
प्रतापगढ़। कानपुर के विकरू गांव मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी सहित प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत बेलखरी गांव के शहीद अनूप कुमार सिंह का चौथा शहीद दिवस मनाया गया। कोतवाली देहात के थाना प्रभारी विनीत उपाध्याय बेलखरी गांव स्वर्गीय अनूप कुमार सिंह को किए अर्पित श्रद्धांजलि। शहीद अनूप सिंह का चौथा शहीद दिवस मनाया गया जिसमें गांव व क्षेत्र के लोग भी रहे मौजूद श्रद्धांजलि अर्पित करने से पहले सभी लोगों ने लगभग 1 मिनट तक मौन रक्खा व आत्मा को सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।ऐसे पिता जो बेटे को अपने ही सामने शहीद होकर देखना और लगभग 4 साल बीत जाना केवल पिता ही उस दर्द को समझ सकता है। कोतवाली देहात के थाना प्रभारी ने कहा इन्होंने जिस तरीके से अपने कर्तव्य को न्योछावर करते हुए अपना प्राण बलिदान कर दिया और उनके साथ और आठ पुलिस कर्मी शहीद होना।देश के नाम न्योछावर कर दिए सभी लोगों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं साथ में जितने भी लोग रहे सभी के आंखें नम हो गई। सभी लोगों ने पुष्प और माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किए और साथ में गांव के लोग वा पत्रकार प्रभाकर राय पत्रकार सूरज सोनी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tags
विविध समाचार