सांड के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, चल रहा है इलाज
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात अंतर्गत बेलासदा गांव में आवारा सांड के हमले में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला बेलासदा गांव का है जहां पर राधेश्याम दुबे पुत्र गुरुदीन दुबे उम्र 70 वर्ष अपने घर के पीछे कार्य कर रहे थे अचानक सांड ने आकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया हल्ला गुहार सुनकर परिवारीजन तथा स्थानीय लोगों ने दौड़कर किसी तरीके से सांड को भगाकर उनकी जान बचाई लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। आनन फानन में परिवारीजन गंभीर हालत में उनको लेकर जिला चिकित्सालय सुलतानपुर पहुंचे जहां गंभीर अवस्था में उनका इलाज चल रहा है। वहीं परिवार के लोगों तथा ग्रामीणों का कहना है कि इस छुट्टे सांड के बारे में प्रधान से कई बार शिकायत की गई थी लेकिन किसी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे आज यह घटना घट गई इससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। खबर लिखे जाने तक घायल का इलाज चल रहा था।
Tags
विविध समाचार