जिले के वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश "नयन" विश्व साहित्य सम्मान से होंगे सम्मानित
छिन्दवाड़ा, 06 जुलाई। जिले के वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश "नयन" निर्दलीय प्रकाशन भोपाल के विश्व साहित्य सम्मान से सम्मानित होंगे। यह सम्मान 7 जुलाई 2024 को दोपहर गांधी भवन भोपाल में दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि निर्दलीय प्रकाशन अपने 51वें स्थापना दिवस समारोह पर 7 जुलाई को आभासी अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मान, राष्ट्रीय शिखर सम्मान और विश्व साहित्य सम्मान से साहित्यकारों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों को सम्मानित कर रहा है, जिसकी घोषणा संस्थापक संपादक कैलाश श्रीवास्तव "आदमी" द्वारा गत दिनों की गई है। इस आयोजन के अंतर्गत आभासी अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मान से 6, राष्ट्रीय शिखर सम्मान से 16 और विश्व साहित्य सम्मान से 51 साहित्यकार, शिक्षाविद और समाजसेवी सम्मानित होंगे। विश्व साहित्य सम्मान की घोषित सूची में जिले के वरिष्ठ शायर अजमेरा "मयकश" युवा साहित्यकार भोले नेमा "चंचल" और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.गोपेश वाजपेयी के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा पत्रकारिता शिखर सम्मान से सौंसर के वरिष्ठ पत्रकार हंसराज बारसकर को भी सम्मानित किया जायेगा। विश्व साहित्य सम्मान के लिये चयनित किये जाने पर निर्दलीय प्रकाशन के संस्थापक संपादक कैलाश श्रीवास्तव "आदमी", संपादक प्रिंस अभिषेक "अज्ञानी" और मुख्य संरक्षक पवन कुमार जैन के प्रति जिले के वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश "नयन" के साथ ही वरिष्ठ शायर अजमेरा "मयकश" युवा साहित्यकार भोले नेमा "चंचल" और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.गोपेश वाजपेयी एवं सौंसर के वरिष्ठ पत्रकार हंसराज बारसकर द्वारा आभार व्यक्त किया गया है। जिले के साहित्यकारों का विश्व साहित्य सम्मान के लिये चयन किये जाने पर जिले के अन्य साहित्यकारों और परिजनों ने चयनित सभी साहित्यकारों को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
Tags
विविध समाचार