जूती लेकर बच्चों और शिक्षामित्र पर झपटी शिक्षिका, बीएसए ने किया सस्पेंड, दिया जांच का आदेश

जूती लेकर बच्चों और शिक्षामित्र पर झपटी शिक्षिका, बीएसए ने किया सस्पेंड, दिया जांच का आदेश

केएमबी प्रेम बाबू वैश्य
लखनऊ। काकोरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिकरौरी में महिला शिक्षिका ने जूता लेकर बच्चों और शिक्षामित्र को मारने के लिए दौड़ा लिया। गुरुवार को महिला शिक्षिका की इस हरकत का वीडियो वायरल होने पर विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका पढ़ रहे बच्चों का हाथ पकड़कर घसीटते हुए एक कमरे में ले जा रही है। इससे बच्चे सहम हुए दिख रहें हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी महिला शिक्षिका को तत्काल निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। जांच मुख्यालय के बीईओ को सौंपी गई है। वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय सिकरौरी का है। इसमें शिक्षामित्र बच्चों को बरामदे में पढ़ा रहे हैं। इसी बीच अचानक एक शिक्षिका पहुंची और बच्चों को धमकाने लगी। कुछ बच्चों का हाथ पकड़कर घसीटते हुए ले जाने लगी। शिक्षामित्र ने विरोध किया तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए शिक्षिका ने जूती निकाल ली। जूती लेकर दौड़ाने पर शिक्षामित्र कुर्सी छोड़कर भाग निकले। वायरल वीडियो में यह शिक्षिका पास में अन्य कक्षा के बच्चों को पढ़ा रही दूसरी शिक्षिका से अभद्रता करती हुई दिख रही है। बच्चों और शिक्षामित्र को जूती लेकर मारने दौड़ी शिक्षिका का वीडियो वायरल हो गया। बच्चों को जूता लेकर दौड़ने वाले वीडियो की जानकारी होने पर बच्चों के अभिभावकों ने नाराजगी जतायी है। बच्चों व शिक्षकों का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी है। बीएसए राम प्रवेश ने प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच बीईओ को सौंपी है। 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال