प्रतापगढ़ की पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या की कोशिश

प्रतापगढ़ की पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या की कोशिश

केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। घर से बुलाकर किशोरी के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर तहरीर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रानीगंज तहसील की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी पटटी इलाके के रहने वाले एक युवक से मोबाइल पर बातचीत करती थी। किशोरी के अनुसार 19 जुलाई को आरोपी युवक उसे बुलाकर अपने गांव ले गया। वहां चार साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के मुंह खोलने के भय से युवक के दोस्तों ने बांके से उसकी हत्या की कोशिश भी की, लेकिन बातचीत करने वाले युवक ने ऐसा करने से मना कर दिया। उनके चंगुल से बचकर निकली किशोरी घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। सोमवार की शाम पीड़िता परिजनों के साथ पट्टी कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी। वहीं, पटटी कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। तीन दिन बाद घटना की जानकारी दी जा रही है। जो युवक उसको बुलाकर ले गया था उसकी किशोरी से पहले से जान पहचान थी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال