देवरिया में राशन वितरण के दौरान भीषण विस्फोट, कार्डधारकों में मचा हड़कंप
देवरिया। देवरिया के बैतालपुर ब्लाक की चीउरहा खास गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब राशन वितरण करते समय ई-पास मशीन में भीषण विस्फोट हो गया। ई-पाश मशीन में विस्फोट होने से अंगूठा लगा रहे कार्ड धारकों में हड़कंप मच गया। मौके पर कई कार्ड धारक अंगूठा लगाने के लिए कोटेदार की कोटे की दूकान पर आए हुए थे। कोटेदार ने ई-पाश मशीन को सप्लाई करने वाली विजन टेक कंपनी पर घटिया मशीन की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि विजन टेक कंपनी ने जिले में ई-पास मशीन की आपूर्ति की है। कोटेदार ने विजन टेक कंपनी पर उठाए सवाल और कहा कि कंपनी घटिया मशीन की सप्लाई कर रही है। मामले की सूचना जिला पूर्ति विभाग को प्राप्त होने पर जिला पूर्ति महकमा सकते में आ गया और
पूर्ति विभाग जांच पड़ताल में जुटा है।
Tags
विविध समाचार