खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आने से दो भाईयों की मौत, दादा को बचाने दौड़ी पोती भी झुलसी
सुल्तानपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही से दो सगे किसान भाइयों की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। हादसे में एक किशोरी झुलस गई है जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार को चांदा थानाक्षेत्र के सोनावा गांव में घटित हुई। गांव निवासी छोटे लाल यादव (60 वर्ष) पुत्र कालू यादव खेत देखने के लिए मंगलवार सुबह गए थे। उनके खेत के पास ही वो विद्युत विभाग के लगे बिजली के खम्भे पर लटक रहे तार के करंट की चपेट में आ गए। उन्होंने मदद के लिए गुहार लगायी। इस पर छोटा भाई रामदीन यादव व उनकी पोती अर्चना दौड़ी। रामदीन व अर्चना छोटे लाल को पकड़ते ही करंट की चपेट में आ गए। इसमें छोटे लाल व रामदीन की घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना चांदा पुलिस को दी। थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसी अर्चना (17) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमॉर्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की माने तो सोमवार को हुई बरसात के बीच खम्भे से तार टूट कर लटक गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने जेई को दी थी लेकिन सूचना पर यह कहकर टाल मटोल किया गया कि कल ठीक कराया जाएगा। विभाग की इस घोर लापरवाही से दो जाने चली गई। ऐसे में इन मौतो का जिम्मेदार अब कौन है।
इस मामले में राममणि तिवारी ने बताया कि बेहद दुःखद घटना है। ग्रामीणो ने शिकायत किया फिर घोर लापरवाही बरती गई। ये सीधे सीधे हत्या है लेकिन अधिकारी रटा रटाया जवाब देकर इतिश्री कर लेगे।
Tags
विविध समाचार