ट्रेन की चपेट में आकर शिवनगर स्टेशन पर युवक की हुई दर्दनाक मौत

ट्रेन की चपेट में आकर शिवनगर स्टेशन पर युवक की हुई दर्दनाक मौत

केएमबी संवाददातासुलतानपुर- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत।लखनऊ-सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक शिव नगर स्टेशन के पश्चिमी केबिन पोल संख्या 937/31-32 के निकट का मामला।मृतक की पहचान रंजीत सरोज उम्र लगभग (30) पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम सभा कोटिया ककराहवा चौकी अलीगंज के रूप में हुई। लखनऊ से आ रही ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत। कोटिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोईद अहमद ने बताया कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं थी। वह काफी दिनो से बीमार चल रहा था। मौके पर जीआरपी के ललित यादव और आरपीएफ निहालगढ़ इंस्पेक्टर अजय कुमार हेड कांस्टेबल राममिलन पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।विधिक कार्यवाही में जुटी जीआरपी और आरपीएफ की टीम।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال