कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ढोल नगारे के साथ मुहर्रम ताजिया का त्यौहार सम्पन्न

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ढोल नगारे के साथ मुहर्रम ताजिया का त्यौहार सम्पन्न

केएमबी बीपी त्रिपाठी
मनकापुर, गोण्डा। बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर चौक पर रखे ताजिया को ढोल-नगाडे के साथ या हुसैन के नारे के साथ कस्बा के सटे कर्बला में सुपरदे खाक किया इस दौरान नयाब तहसीलदार अनु सिह व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मौजूद रहे। क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर रखे गये 183ताजियादारो ने बुधवार के दोपहर बाद गमगीन महौल में ढोल-नगाडे व या हुसैन या हसन के नारे के साथ मनकापुर के ग्रामीण ताजियादार ने केन्द्र सरकार के राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिह के निज आवास मनकापुर कोट पहुंचे जहां मंत्री से लोग मिले और काट से होते हुए स्टेशन कस्बा व विभिन्न जगहो से होते हुए मनकापुर ग्रामीण से सटे कर्बला में सुपुर्दिके खाक किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال