पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत पौधों की बारात को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत पौधों की बारात को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत आज रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में छात्राओं द्वारा निकाली गई पौधों की बारात को जिलाधिकारी निशा अनंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पौधों की बारात निकालकर छात्राओं द्वारा जन सामान्य को इस वर्षा काल में अधिक से अधिक लगाने तथा उनका संरक्षण करने एवं पर्यावरण को बचाने की अपील की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को पौधों का वितरण किया तथा उनसे अपील की कि इस वर्षा काल में एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं तथा अपने अभिभावकों व अपने आसपास के लोगों को भी एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए जागरूक करें, पेड़ लगाने के साथ ही उसकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, शिक्षाविद् जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी "मनीषी" सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال