छपिया थाना क्षेत्र के सिसई रानीपुर में शौच जाते समय जेठ ने की महिला की हत्या
गोण्डा 12 जुलाई। शौच को जाते समय बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।छपिया थाना क्षेत्र के सिसई रानीपुर गाँव में बजरंगी प्रजापति की पत्नी आशा उम्र 45 वर्ष शुक्रवार की भोर में घर से शौच के लिए जा रही थी अभी वह घर से 100 मीटर दूर सड़क पर पहुंची थी तभी पीछे से पहुंचे उसके जेठ राम अवतार उर्फ खुड़बुड़ पुत्र नाथू उम्र 65 वर्ष ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल आशा की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों के शोर मचाने पर घटना को अंजाम देते ही जेठ वहां से फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना छपिया पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मनकापुर आरके सिंह व थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे व आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिया। इस घटना से क्षेत्र में भय व्याप्त है। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से ग्रामीणो में दहशत का माहौल बन हुआ है। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी का शव देखकर पति बजरंगी बदहवास हो चुका था। मृतका के दोनों बच्चो मे बड़ा बेटा प्रदीप दिल्ली में काम कर रहा है वही छोटा बेटा संदीप घर पर रहता है।
आरोपी राम अवतार ने 1992 में गांव की रहने वाली एक महिला बसंती पत्नी बंशी गुप्ता की हत्या कर दी थी इस मामले में आरोपी जेल भी जा चुका है अभी 4 वर्ष पूर्व आरोपी जेल से छूटकर गांव आया था आज इसी दौरान उसने दूसरी हत्या कर दी।
Tags
अपराध समाचार