नदी के तेज उफान में बहे बाईक सहित चाचा-भतीजा, परिजनों में मचा कोहराम

नदी के तेज उफान में बहे बाईक सहित चाचा-भतीजा, परिजनों में मचा कोहराम

केएमबी बीपी त्रिपाठी
गोंडा। जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में एक लड़की की शादी में शामिल होने जा रहे चाचा-भतीजा मंगलवार की रात बाइक समेत बिसुही नदी के तेज उफान की चपेट‌ में आकर पानी में बह गए‌। बुधवार की सुबह उनकी बाइक नदी से बरामद की गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी है। वहीं इस घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मचा है‌। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी गयी है‌। एएचओ का कहना है कि लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के पनन कुंइया गांव के रहने वाले दिनेश कुमार गौतम उम्र करीब 35 वर्ष के मामा मंगल प्रसाद की बेटी की शादी मंगलवार को थी। मामा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए दिनेश अपने भतीजे सूरजभान (13) के साथ मंगलवार की शाम को खोड़ारे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर स्थित अपने मामा के घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। खोड़ारे थाना क्षेत्र के अमवा घाट पुल को पार करते समय वह सड़क पर बह रहे पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए‌ और बाइक समेत नदी में गिर गए। सुबह जब रिश्तेदारी के लोगों ने तलाश शुरू की तो उनकी बाइक नदी से बरामद हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उन्हे तलाशने की कोशिश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी है। एनडीआरएफ की टीम बुलाई गयी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال