स्वच्छ पेयजल योजना में ठेकेदार की मनमानी आई सामने, टोटी लगाने के नाम पर ₹100 की वसूली
सुल्तानपुर। जलकल विभाग के अधिशाषी अभियंता की हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है वहीं करोड़ों के टेंडर पर काम कर रहे बीपीएल कंपनी के फर्म स्वामी द्वारा ग्रामीणों से धनउगाही करने के मामले में जलकल विभाग के ठेकेदारों की एक और मनमानी विकासखंड कुडवार के ग्राम सभा सरकौड़ा में देखने को मिली। जहां भारत सरकार द्वारा जलकल योजना के तहत गांव गांव व घर घर लगाए जा रहे स्वच्छ पेयजल की पाईप में टोटी लगाने के नाम पर 100 रूपए की दर से वसुली की जा रही है। बताते चले कि विकासखंड कुड़वार की ग्राम पंचायत सरकौड़ा लगभग 2000 की आबादी वाला गांव है जहां भारत सरकार द्वारा घर-घर स्वच्छ पेयजल पहचाने की कवायद तेज चल रही है। लखनऊ की बीपीएल कंपनी के प्रोपराइटर विराट पांडे व उनके सहयोगी छोटे ठेकेदार सोनू ने विकास क्षेत्र में काम करवाने का जिम्मा ले रखा है। ग्रामीणों की माने तो घर के सामने लगे पाइप से जल निकासी के लिए टोटी लगाने के नाम पर₹100 की वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो काम कर रहे मजदूरों द्वारा मामला यह खुलकर के आया कि ठेकेदार सोनू द्वारा टोंटी उपलब्ध नहीं कराई गई ग्रामीणों से भुगतान करा कर टोटी लगाई जाएगी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार पूरी मनमानी पर है, कहीं भी लिखा पढी में टोटी लगाने के नाम पर ग्रामीण से पैसा वसूलने की कोई बात नहीं कही गई है। ठेकेदारों की मनमानी से हैरान व परेशान जलकल विभाग के जेई शर्मा ने अपने हाथ खड़ा कर दिया हैं। ठेकेदार सोनू के बारे में ज्यादा कुछ न बताते हुए जेई गौरव शर्मा ने बताया कि चुप रहने में अपनी भलाई है। ठेकेदार की लापरवाही पर अंकुश लगाने के नाम पर हमारे एक अधिकारी की जान चली गई।
Tags
विविध समाचार