5 अगस्त को जंतर मंतर पर होगा ऑटो टैक्सी ड्राइवर बचाओ रोजगार प्रदर्शन

5 अगस्त को जंतर मंतर पर होगा ऑटो टैक्सी ड्राइवर बचाओ रोजगार प्रदर्शन

केएमबी नरेश पाल
नई दिल्ली। ऑटो, काली पीली टैक्सी, इकोनामिक रेडियो टैक्सी, ऑल इंडिया टूरिस्ट टैक्सी, के खत्म होते रोजगार को बचाने के लिए जंतर मंतर चलो का आवाहन जारी। केंद्र एवं दिल्ली सरकार की गलत नीतियों व दिल्ली परिवहन विभाग के तानाशाही अधिकारियों के सौतेले रवैया अपनाए जाने के खिलाफ दिल्ली एनसीआर की तमाम यूनियन एवं एसोसिएशन के संयुक्त तौर पर दिनांक 5 अगस्त 2024 को दोपहर जंतर मंतर पर ऑटो-टैक्सी रोजगार बचाओ प्रदर्शन करेंगे जिसकी मांग निम्नलिखित हैं- 1, ओला उबर रैपिडो मोबाइल ऐप बेस्ट जैसी अन्य कंपनियां के गैर-कानूनी कारोबार के नेटवर्क पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। 2, गैर कनूनी मोबाइल ऐप ओला, उबर, रैपिडो के जरिए दिल्ली एनसीआर में सफेद नंबर वाली मोटरसाइकिलें व स्कूटीयों, पोर्टर डिलीवरी से सवारियों को गैरकानूनी ढंग से ढोने पर प्रतिबंध लगाया जाए।3, अवैध तौर पर चल रहे जुगाड़ू, असेंबल किए हुए तथा बिना नंबर ई रिक्शाओं एवं पंजीकृत ई रिक्शाओं बिना लाइसेंस फिटनेस इंश्योरेंस बिना किसी डर खौंफ के व हाईकोर्ट के आदेशानुसार दिल्ली की236 सड़कों पर प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्ली की सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। इस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए। 4,दिल्ली के महामहिम उप राज्यपाल एवं दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत जी से संगठन कहना चाहता है कि दिल्ली के तानाशाही हिटलर परिवहन विभाग के आला अधिकारियों के उल्टे सीधे गलत आदेशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए तथा परिवहन आयुक्त प्रशांत गोयल एवं विशेष आयुक्त शहजाद आलम को तत्काल प्रभाव से विभाग से हटाया जाए। ऑटो टैक्सी यूनिट में तैनात भ्रष्टाचारी एमवीआई योगेश कुमार व भ्रष्टाचारी फर्जी डिग्री वाले एमवीआई अंस्सो वाजपेई को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। जिससे कि दिल्ली के चालकों को राहत मिल सके।इस अभियान में भारतीय चालक एकता संघ (अध्यक्ष)
सर्व समाज सेवा ट्रस्ट (नेशनल इनचार्ज) (नेशनल इनचार्ज ड्राइवर विंग), चक्का जाम में शामिल यूनियंस , एसोसिएशन एवं ट्रस्ट 1,ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन 2,ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी 3,ऑटो टैक्सी चालक सेना यूनियन(उद्धव ठाकरे गुट,) 4,भारतीय तिपहिया चालक संघ 5, दिल्ली पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूनियन (सीटू) 6, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन 7, दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड टूर ऑपरेटर एसोसिएशन 8, पब्लिक ऑटो टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन(पटवा) 9, राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन 10, भारतीय चालक एकता संघ 11, प्रयत्नशील ड्राइवर सेवा समिति 12, सर्वोदय टैक्सी ड्राइवर संगठन 13, आम आदमी पार्टी ऑटो बिंग दिल्ली प्रदेश 14, भारतीय चालक सेना15 ड्राइवर सेवा ट्रस्ट16 अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन शामिल होंगे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال